Whatsapp पर आया धासू फीचर:- Whatsapp एक और नए Feature पर काम कर रहा है, इस नए वाले Whatsapp Feature के तहत यूजर्स को अब Whatsapp Chat स्क्रीन पर Profile की सारी Details देखने को मिलेगी, अब जानते है Whatsapp के नए Feature बारे में विस्तार पूर्वक,
Meta कंपनी का मैसेंजर App Whatsapp अपने नए-नए Feature के कारण करोड़ों Android यूजर्स के बीच Popular बना हुआ है, अब से Whatsapp एक नए Feature पर काम कर रहा है, इसमें यूजर को Whatsapp Chat स्क्रीन पर Profile की सारी Details दिखाई देगी, इस नए Feature को “Profile Info Feature” नाम दिया गया है, इस Whatsapp Feature के आने के बाद, Users जिससे Whatsapp Chat कर रहा है, उस Users की सारी Details देखने के लिए उसके Whatsapp Profile Page में नहीं जाना पड़ेगा, User को Whatsapp Chat स्क्रीन पर ही Profile की सारी Details दिखाई देगी, इस Whatsapp के नए Feature का मकसद इतना ही है की Whatsapp Users के बीच बातचीत को और बेहतर करना है,
अब Whatsapp New Feature में offline होने पर भी देख सकते हैं Profile Info
Whatsapp पर आया धासू फीचर:- WABetaInfo के बताए अनुसार Whatsapp Beta Android 2.23.25.11 अपडेट से इस नए Feature के बारे में Details पता चली है, एक बार यह Whatsapp में Feature एक्टिव हो गया तो Whatsapp Users तब भी Profile Info देख सकते हैं, जब Whatsapp Contact Offline हो, इसे Whatsapp के Last Seen से Replace किया जा रहा है शायद, इस Whatsapp Feature के Activate होने के बाद Screen में Contact के नाम के नीचे Whatsapp Profile की Details को देख सकते है, यही नहीं बल्कि इसे Whatsapp Users अपने अनुसार से Customize भी कर सकते हैं अपनी इच्छा के अनुसार,
Report में बताया गया है की, ‘यह ध्यान देने वाली बात है कि Whatsapp Chat के दौरान Profile Info Feature Whatsapp द्वारा Users की Priority और उनसे मिल रही Feedback के प्रति Company के Dedication को दिखाता है,’
एक और Whatsapp का नया Feature न्यू Voice Note Chat भी जल्द आएगा
Whatsapp पर आया धासू फीचर:- Whatsapp एक और नया Voice Note Chat Feature को भी लेकर आ रहा है, इसमें आप किसी Whatsapp ग्रुप मेंबर्स से Voice Note के माध्यम से Live बात को कर सकते हैं, साथ ही साथ आप ग्रुप में Message भी कर सकते हैं, आप जैसे ही Whatsapp Voice Chat शुरू करेंगे, ग्रुप मेंबर्स को Notification मिलेगा, जो की इस Call में Join हो सकेंगे, अभी तक ग्रुप में Call करने पर सभी को Call जाता है, इस Whatsapp के नए Feature के बाद Notification मिलेगा केवल, इस Notification पर इन Chat बबल को Click करते के साथ आप Call में Join हो सकते हैं,
iPhone यूज़र अब E-mail से Whatsapp को Login कर सकते हैं
Whatsapp पर आया धासू फीचर:- जी हा WABetaInfo ने यह भी Information दी थी कि Whatsapp अपने iPhone यूज़र को Account Login करने का एक Additional तरीका दे रहा है, इस नए वाले तरीके में अब iPhone यूज़र्स E-mail के माध्यम से भी Account को Login कर सकते हैं,
अगर किसी iPhone यूज़र को SMS के माध्यम से 6 डिजिट Code मिलने में अगर किसी प्रकार की कोई Whatsapp Problem आती है तो वह E-mail के माध्यम से Code लेकर Login कर सकते हैं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Whatsapp ने अपने App Store में 23.24.70 रिलीज़ कर दिया गया है,
Also Read ~ Redmi Note 13 Pro 5G Mobile लॉन्च Date India: सस्ते मोबाईल के साथ दमदार फीचर्स
Also Read ~ Jio Ka Ek Or New Dhamaaka: 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च होने वाला है Jio Cloud Laptop