मार्केट में बवाल मचाने को लॉन्च हुई बजाज की यह 2 बाइक

इन बाइक में कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी।

N150 में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और N160 में डुअल-चैनल ABS ऑप्शन है।

N150 में 149.68 सीसी इंजन और N160 में 164.82 सीसी इंजन है। 

N150 में डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले, जबकि N160 में LCD डैशबोर्ड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। 

Pulsar N150 और N160 नए फीचर्स के साथ अपडेटेड वेरिएंट्स हैं। 

टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन फीचर भी है दोनों बाइक्स। 

इन बाइक्स की Booking और डिलीवरी Dealership पर शुरू हो गई है। 

Pulsar N150 की कीमत 1,46,202 रुपये और N160 की 1,59,779 रुपये हैं। 

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा है इन बाइक्स में