Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग ने नई धासू स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च, डाले अनोखे AI Features,जानें खूबियां

Shares

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग ने 17 जनवरी को अनकैप्ड इवेंट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लांच किया है, जिसमें बहुत सारे अनोखे AI फीचर्स शामिल हैं। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैमसंग कंपनी ने 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित SAP सेंटर में अपने वार्षिक इवेंट को आयोजित किया है। इस इवेंट का नाम है सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024। सैमसंग ने इस इवेंट में अपने तीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज में शामिल तीन स्मार्टफोन के नाम हैं सैमसंग गैलेक्सी S24, सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा हैं।

सैमसंग ने इस नई स्मार्टफोन सीरीज को एआई फीचर्स के साथ और बेहतर बना दिया है। इसे सैमसंग ने Galaxy AI नाम दिया है। इस गैलेक्सी एआई फीचर की वजह से सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बहुत सारे खास फीचर्स शामिल हो गए हैं। हम आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।

कॉल ट्रांसलेशन गैलेक्सी एआई के माध्यम से होगा।

गैलेक्सी एआई आपके कॉल को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट करेगा। इस नए फीचर का स्पोर्ट 13 भाषाओं में होगा और सभी प्रोसेसिंग ऑटोमैटिकली सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन पर होगी।

गैलेक्सी एआई के माध्यम से होंगे मैसेज भी ट्रांसलेट

सैमसंग ने अपने इस इवेंट में गूगल मैसेज ऐप पर चैट असिस्ट का एक डेमो दिखाया है, जिसके द्वारा आप अपने टेक्स्ट को रियल-टाइम में अनुवाद कर सकते हैं। इससे यूजर्स दुनियाभर में कही भी मौजूद व्यक्तियों से अलग-अलग भाषाओं में आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

सैमसंग ने नोट असिस्ट के बारे में की घोषणा 

सैमसंग ने अपने नवीनतम फोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के लिए एक नया फीचर नोट असिस्ट लॉन्च किया है। यह फीचर आपके रफ़ नोट्स को साफ करके उन्हें बेहतर स्ट्रक्चर में तब्दील करेगा, जिससे आप उन्हें आसानी से पढ़ सकेंगे। इसके बाद गैलेक्सी एआई में यह फीचर आपके नोट्स के आधार पर एक सारांश यानी समरी तैयार कर सकता है, जिसे आप खुद उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

सर्कल टू सर्च फीचर भी 

यूजर्स अब गूगल की मदद से सैमसंग गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च कर पाएंगे। आप अपनी स्क्रीन पर आने वाली चीजों को प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप कर सकते हैं, जैसा कि आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया है।

सभी स्मार्टफोन भारत में बनेंगे

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जे बी पार्क ने इस नए फोन की उत्सुकता को दर्शाते हुए कहा कि, “पूरी दुनिया एआई के बारे में बात कर रही है, लेकिन सैमसंग ने इसे यूज करने का मौका दे दिया है. मुझे इस बात का ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन भारत के नोएडा में हमारे फैक्ट्री में निर्मित होंगे।

राजू पुल्लन, सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ने इस बात की पुष्टि की है कि गैलेक्सी एस24 सीरीज न केवल भारतीय बाजार में ही लॉन्च होगी, बल्कि यह वैश्विक बाजार में भी उपलब्ध होगी।


ये भी पढ़े – Infinix Smart 8: इनफिनिक्स ने लॉन्च किया धासू बजट स्मार्टफोन, आईफोन जैसे फीचर मात्र 8 हजार में, देखे फीचर

ये भी पढ़े – Poco X6 Series: पोको ने इंडिया में लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, देखे कीमत और तगड़े फीचर्स 

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक