Rojgar Sangam Yojana MP: MP के लाखो बेरोज़गार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जाने कैसे

Shares

Rojgar Sangam Yojana MP: MP के युवाओं के लिए बेहद लाभकारी जानकारी होगी जिसकी मदद से MP के लाखो शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को बेहद फायदा पहुंचने वाला है। इस योजना के बारे में बता दें तो यह योजना MP सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत युवाओं को Private तथा सरकारी क्षेत्र में उनकी पात्रता के अनुसार फायदा पहुंचाया जाता है। इस योजना का नाम Rojgar Sangam Yojana MP है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rojgar Sangam Yojana MP

Rojgar Sangam Yojana MP: योजना का उद्देश्य क्या है?

Rojgar Sangam Yojana MP: MP सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के अंतर्गत MP के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होने वाला है

Rojgar Sangam Yojana MP

इस योजना का मुख्य उद्देश्य Employer तथा Job सीकर को एक प्लेटफार्म पर लाकर Zone पोस्टिंग और Job आवेदन करने में दोनो की मदद करना है ताकि युवाओं तथा Employer को परेशानी का सामना न करना पड़े। MP सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 53 रोजगार कार्यालयों की स्थापना की गई है। जिनमे से 51 कार्यालय योजना के तहत युवाओं को नौकरी का लाभ देने के लिए स्थापित किए गए हैं और अन्य 2 कार्यालयों में युवाओं को Skill ट्रेनिंग, व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा कैरियर मार्गदर्शन के बारे में जानकारी दि जाती है ताकि जिन Candidate को नौकरी नही मिली है वे स्व रोजगार के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके।

Rojgar Sangam Yojana MP

Rojgar Sangam Yojana MP: योजना की जानिए विशेस्ताएँ
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता तथा सीखो और कमाओ योजना के तहत Internship के तहत फायदा प्रदान करते है।
  • योजना के तहत युवाओं को रोजगार मेला के तहत Private क्षेत्र के Employer के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन भी किया जाता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा Job सीकर को रोजगार प्रदान किया सके।
  • Rojgar Sangam Yojna MP का मुख्य उद्देश्य रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं को विभिन्न करियर विकल्पों के लिए काउंसलिंग करना तथा व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है।
  • ये सभी कार्यक्रम जैसे Registeration, मार्गदर्शन वाले सेशन सब बिल्कुल मुफ्त है।
  • युवाओं को 2500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।
  • बेरोजगारी भत्ता युवाओं की Qualification के आधार पर प्रदान किया जायेगा।
  • योजना के तहत नौकरी के इच्छुक युवा एवं नौकरी देने वाले Employer Registeration कर सकते हैं।
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना में क्या होगी पात्रता?
  • Candidate MP का मुख्य निवासी होना चाहिए।
  • Candidate कम से कम कक्षा 12 पास होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत एक परिवार में अधिकतम 2 नौकरियां दी जायेंगी।
  • योजना के अनुसार Candidates की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला Candidates भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना में कैसे होगा Registration?
  1. Candidates को Registeration करने के लिए सबसे पहले योजना की Official वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद Candidates को होमपेज पर Register करें के विकल्प पर Click करना होगा।
  3. उसके बाद Candidates को MPE – Service Portal पर Sign Up करना होगा।
  4. उसके बाद आप योजना में Registeration कर पाएंगे, Registeration करने के लिए आपको अपनी निजी जानकारी भरना होगा।
  5. आपको अपनी जन्म तिथि और Qualification को भरना होगा।
  6. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Submit Button पर Click करना होगा।
  7. सफलतापूर्वक Registeration होने के बाद आपने फोन में SMS के माध्यम से Registeration नंबर और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना में कौन कौन से लगेंगे Documents
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • Passport साइज फोटो
  • E-mail आईडी
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • Qualification सर्टिफिकेट
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नामRojgar Sangam Yojana MP
राज्यमध्य प्रदेश
कैटेगरीमध्यप्रदेश की योजनाएं 
योजना शुरू की गईश्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन शुल्कनिशुल्क
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत10 नवंबर 2023
बेरोजगारी भत्ता 1000 से 2500 रुपए
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना की महत्वपूर्ण लिंक
Official वेबसाइटmprojgar.gov.in
Registration लिंकLink
Helpline नंबर +91-755-2767927
Contact ईमैल आईडी jdemp2009@gmail.com
Rojgar Sangam Yojana MP: योजना की रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखे

Rojgar Sangam Yojana MP: Registration की स्थिति जानने के लिए आपको Official Website पर जाकर Home Page पर आपको Search Registration के विकल्प पर Click करना होगा। उसके बाद आपको अपना Registration नंबर भर कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

Rojgar Sangam Yojana MP

ये भी पढ़े – Ladli Behna Yojana Big Update: लाड़ली बहना योजना को लेकर आई बड़ी ख़बर

ये भी पढ़े – PM KISAN MANDHAN YOJANA: इस योजना के तहत किसानों को मिलेगा सालाना 36 हजार, बस करना होगा यह काम

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक