Redmi A3 Launched: लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला

Shares

Redmi A3 Launched: Redmi ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम है Redmi A3 और इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह रेडमी का स्मार्टफोन खासकर उन लोगों  के लिए है जो बेस्ट बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi A3 Launched

भारत में रेडमी ने अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन रियलमी और नार्जो सीरीज के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 12GB तक की रैम और कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। Redmi A3 की कीमत 7,200 रुपये से शुरू होती है और इसके पीछे सर्कुलर कैमरा डिजाइन है, जिसको कंपनी ने प्रीमियम हालो डिजाइन नाम दिया है।

Redmi A3 Launched

Redmi A3 Launched: क्या है कीमत?

Redmi A3 Launched: रेडमी का यह बजट स्मार्टफोन तीन विभिन्न रंगों में उपलब्ध है – मिडनाइट ब्लैक, ओलिव ग्रीन और लेक ब्लू। इसे आप तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं – 3GB रैम + 64GB, 4GB रैम + 128GB और 6GB रैम + 128GB। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये से शुरू होती है।

Redmi A3 Launched

इसके अन्य वेरिएंट की कीमत क्रमशः 8,299 रुपये और 9,299 रुपये है। यह स्मार्टफोन 23 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक ई-स्टोर पर लॉन्च होगा। पहली सेल में उपभोक्ताओं को 300 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध होगा।

Redmi A3 Launched

Redmi A3 Launched: डिस्प्ले और प्रोसेसेर

डिस्प्ले – Redmi A3 नया अपडेट लेकर आया है जिसमें 6.7 इंच का प्रीमियम Halo Design है। इस नए फोन में 90hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। आप इस फोन को तीन विभिन्न कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

प्रोसेसेर – इस फोन को रेडमी द्वारा MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Redmi A3 Launched: रैम स्टोरेज और वेरिएंट्स

रैम और स्टोरेज – रेडमी का यह फोन 6GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इस फोन में 128GB तक स्टोरेज भी उपलब्ध है। इसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके आप 1TB तक की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

वेरिएंट्स –  आप इस फोन को 3GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

Redmi A3 Launched: कैमरा और बैटरी

कैमरा – Redmi A3 को कंपनी द्वारा 8MP AI Dual कैमरा के साथ पेश किया है। इस फोन में फिल्म कैमरा फिल्टर्स भी मिलते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में  5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी – कंपनी ने बताया है कि इस रेडमी के फोन में 5000mAh की बैटरी और टाइप सी चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राहकों को बॉक्स में 10W चार्जर भी मिलेगा।

Redmi A3 Launched: स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Chipset & Memory
ProcessorMediaTek Helio G36
RAM and Memory3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB
Micro SD card support2+1 card slot, expandable to 1TB
Network & SIM Support
Frequency Bands – GSMB2, B3, B5, B8
Frequency Bands – WCDMAB1, B5, B8
Frequency Bands – LTELTE TDD B38, B40, B41 | LTE FDD B1, B3, B5, B7, B8, B20, B28
Dual SIMYes
Micro SD card slot2+1 (Dedicated SD card slot)
Display
Size17.01cm (6.7-inch)
Resolution1650 x 720
Max refresh rate90Hz
Design & Build
BodyGlass (Midnight Black and Lake Blue) | Leather Texture (PU) Olive Green
Dimensions168.3mm x 76.3mm x 8.32mm
Weight199g (Midnight Black and Lake Blue) | 193g (Olive Green)
USBType-C
Battery & Charger
Battery Capacity5000 mAh (typ)
Max charging support10W
Inbox charger10W Type-C
Rear Camera
Rear Cameras8MP AI Dual Camera
Flash & typeLED flash, monochrome
Selfie Camera
Megapixels5MP
Front flashScreen flash
Sensors
Ambient Light SensorYes
Proximity SensorYes (SW solution)
AccelerometerYes
Fingerprint ScannerYes, Side Fingerprint Scanner
Audio
Headphone jackYes
SpeakerMono
Connectivity
NavigationGPS, AGPS, Glonass, Beidou, Galileo
Bluetoothv5.3
Wi-FiWi-Fi 5
WiFi
Protocol802.11 a/b/g/n/ac, 2.4GHz/5GHz

ये भी पढ़े – Lava Yuva 3 launched: लावा ने लॉन्च किया बजट किंग स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ तगड़ा कैमरा भी इसमें

ये भी पढ़े – Ask QX: भारत का हाइब्रिड Ai सिस्टम हुआ लॉन्च, अनेक भाषाओं में करेगा काम, कंपनी ने कहा ChatGpt से कहीं गुना है आगे

ये भी पढ़े – Techno Spark 20: लॉन्च हुआ बेहद सस्ता धासू फोन, मिलेंगे इसमें सालभर के लिए 23 OTT APP बिल्कुल फ्री

ये भी पढ़े – Amazfit Active Launched: लॉंच हुई कमाल की स्मार्ट वॉच,मिलेंगे कमाल के AI फीचर,जानिए क्या है क़ीमत

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक