Realme Note 50 Launched: रेडमी नोट सीरीज को टक्कर देने आ गया Realme Note 50 स्मार्टफोन, बेस्ट बजट फोन

Shares

Realme Note 50 Launched: रियलमी ने अपनी नोट सीरीज का पहला स्मार्टफोन, रियलमी नोट 50, फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी का नवीनतम फोन है और इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, इस रियलमी स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स हैं। अब विस्तार में बताते हैं क़ीमत और अन्य सभी फ़ीचर्स।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Note 50 Launched

Realme Note 50 Launched: दाम में कम

Realme Note 50 Launched: रियलमी नोट 50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब PHP 3,599 (करीब 6,000 रुपये) है। यह फोन वर्तमान में फिलीपींस में उपलब्ध है और आप इसे मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग में खरीद सकते हैं। अन्य बाजारों में इस रियलमी फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Realme Note 50 Launched

पहले ही रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Qi Chase ने बताया था कि नए नोट फोन को वियतनाम, थाइलैंड, इटली, बांगलादेश और म्यांमार में उपलब्ध कराया जाएगा। अब यह खबर आई है कि 2024 में कंपनी दो नए रियलमी नोट डिवाइसेज भी लॉन्च करेगी। लेकिन भारतीय मार्केट में रियलमी नोट स्मार्टफोन को उपलब्ध कराने की उम्मीद नहीं है।

Realme Note 50 Launched: क्या है नए फ़ोन की स्पेसिफ़िकेशन?

Realme Note 50 Launched: रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन दो सिम का समर्थन करता है। यह रियलमी का फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UIT Edition के साथ आता है। Realme Note 50 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। हार्डन हैस्क्रीन का टथ सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। यह डिस्प्ले 560 निटस की पीक ब्राइटनेस ऑफ़र करती है और हैस्क्रीन की पिक्सल डेन्सिटी 260 पीपीआई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.30 प्रतिशत है। रियलमी के इस फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

CategoryDetails
Launch Information
Launch LocationPhilippines
ProcessorUnisoc T612
Display Size6.74 inches
Refresh Rate90 Hz
Battery Capacity5000mAh
Charging Support10W
Price (Philippines)
RAM/Storage Variant4GB RAM / 64GB Storage
PricePHP 3,599 (Approx. ₹6,000)
Color OptionsMidnight Black, Sky Blue
Operating SystemAndroid 13 based Realme UIT Edition
Dimensions & Weight
Dimensions (mm)167.7 x 76.67 x 7.99
Weight (grams)186
Camera Setup
Rear CameraDual – 13MP (Primary) + Secondary Sensor
Front Camera5MP
Additional Features
IP RatingIP54 (Dust and Water Resistance)
Connectivity4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS
Ports3.5mm Audio Jack, USB Type-C
SecurityFingerprint Scanner

Realme Note 50 Launched: मिलेगी दमदार बैटरी लाइफ़

Realme Note 50 Launched: इस रियलमी स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी नोट 50 का डाइमेंशन 167.7×76.67×7.99mm है और इसका वजन 186 ग्राम है। यह फोन रियलमी सी51 का रीग्रेडेड वर्जन है।

Realme Note 50 Launched

Realme Note 50 Launched: कैसी मिलेगी परफॉरमेंस

Realme Note 50 Launched: रियलमी नोट 50 में फोटोग्राफी के लिए एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस हैंडसेट में IP54 इस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है।

Realme Note 50 Launched

इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। इस डिवाइस में फिंगप्रिंट स्कैनर भी है जो सिक्यॉरिटी के लिए उपयोगी है।

ये भी पढ़े – OnePlus 12 Launch: लॉन्च हुआ तगड़े स्पेक्स के साथ OnePlus 12,जानिए इसके तगड़े फीचर और इसकी कीमत

ये भी पढ़े – Infinix Note 40 5G: Infinix के इस शानदार स्मार्टफोन ने Iphone की लगाई वाट, पावर फुल बैटरी और लक्ज़री लुक के साथ जल्द ही मार्केट

ये भी पढ़े – Google Pixel 8 Series: गूगल का यह AI फ़ोन मचाएगा धमाल, बहुत जल्द होगा लॉन्च

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक