Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भारी छूट की घोषणा की है। इस घोषणा के माध्यम से, ओला इलेक्ट्रिक ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने का एक बड़ा कदम उठाया है।
कंपनी ने घोषणा की है कि उसने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 25000 रुपए तक की छूट देने का फैसला किया है। यह खुशखबरी है कि कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो पर भी 25000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। लेकिन ध्यान दें कि ये नए दाम सिर्फ फरवरी महीने तक ही लागू होंगे।
Ola Electric Scooter: जाने किन मॉडल्स की क़ीमत मे हुई कटौती?
Ola Electric Scooter: कंपनी ने S1 Pro, S1 Air और S1 X+ (3kWh) मॉडल की कीमतों में कटौती की है, दिसंबर 2023 में, S1 X+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये की कमी का एलान किया गया था, इससे मॉडल की कीमत 99,999 रुपये से 89,999 रुपये हो गई थी, इस महीने 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद, नई कीमत 84,999 रुपये हो गई है, अगर आप ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो ये समय सही हो सकता है।
Ola Electric Scooter: वरियंट्स की मौजूदा क़ीमत और उनमें बदलाव
Ola Electric Scooter: पहले S1 Pro की कीमत – 1,47,499 रुपये; इसकी नयी कीमत पहले से कम हो के 1,29,999 रुपये हो गयी है। पहले S1 Air की कीमत – 1,19,999 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 1,04,999 रुपये हो गयी है। पहले S1 X+ (3kwh) की कीमत – 1,09,999 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 84,999 रुपये।
मॉडल | पहली कीमत | नई कीमत | छूट |
---|---|---|---|
S1 Pro | 1,47,499 | 1,29,999 | 17,500 |
S1 Air | 1,19,999 | 1,04,999 | 15,000 |
S1 X+ (3kWh) | 1,09,999 | 84,999 | 25,000 |
ये भी पढ़े – Kinetic Green E-Luna launched: गरीबों की रानी E-Luna हुई लॉन्च, तगड़े फीचर के साथ मात्र 500 रुपए में करें बुक
ये भी पढ़े – Hero Xoom 160 and Xoom 125R: हीरो ने मचाया धमाल,लॉन्च करने जा रहा ये शानदार स्कूटर,दूसरी कंपनियों की लगाई वाट
ये भी पढ़े – Surge s32 Convertible Scooter: हीरो ने किया धमाका, सिर्फ 3 मिनट में बन जाएगा यह स्कूटर 2 व्हीलर से 3 व्हीलर
ये भी पढ़े – Simple Dot One Electric Scooter: बजट में आई सबसे एडवांस स्कूटर, Simple Dot One, देगी आपको 151 Km का रेंज
ये भी पढ़े – Bike Mileage Tips: बस रखे इन 5 बातों का ध्यान, चलेगी बाइक पेट्रोल सूंघ कर, जाने कैसे