Munawar Faruqui: क्या जीत का जश्न मनाना मुनव्वर फारुकी को पड़ा भारी? ड्रोन ऑपरेटर पर हुई FIR दर्ज

Shares

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी, जो Big Boss 17 के विजेता रहे, पूरे सीजन में उन्होंने धमाल मचा दिया। वह सलमान खान के Show में अपने शायराना अंदाज के कारण चर्चा में रहे, और कभी उन्हें X-Girlfriend नाजिला सिताशी और आयशा खान के साथ डबल Date पर जाने और Cheating करने के लिए कटघरे में खड़ा होना पड़ा। इन सभी विवादों के बावजूद, मुनव्वर फारुकी ने Big Boss सीजन 17 की ट्रॉफी जीत ली है। जब वह डोंगरी पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन मुनव्वर फारुकी के ‘डोंगरी’ में प्रवेश करते ही सड़क पर जाम लग गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Munawar Faruqui

इस दौरान Drone कैमरे से Capture किया गया है। अब मुनव्वर फारुकी को मुसीबत में फंसते देखा जा सकता है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने Drone Operator के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: क्या मुनव्वर भी पड़ सकते है मुश्किल में?

Munawar Faruqui: फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट्स के अनुसार, डोंगरी पुलिस ने मुनव्वर फारुकी की जीत का सेलिब्रेशन करते हुए ड्रोन कैमरा को ऑपरेट करने वाले 26 साल के युसूफ खान के खिलाफ FIR दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस कमिश्नर ने युसूफ पर ड्रोन को ऑपरेट करने की परमिशन न लेने और आदेशों का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएसआई तौसिफ मुल्ला के साथ ‘चार नाल’ में साढ़े चार बजे के करीब पेट्रोलिंग करते हुए जब कांस्टेबल नितिन शिंदे ने मुनव्वर फारुकी के Big Boss 17 की ट्रॉफी जीत के Celebration में भारी तादाद में भीड़ देखी और ये Notice किया कि बिना इजाजत के Drone कैमरा का इस्तेमाल हो रहा है,

Munawar Faruqui

तो उन्होंने तत्काल ही ‘डोंगरी’ पुलिस स्टेशन में सूचना दी, जिसके बाद ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की गई। यदि मुनव्वर बिना परमिशन के ड्रोन कैमरा का उपयोग करने की विचारधारा में शामिल होते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

Munawar Faruqui: अपने पिछले रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाए बटोरी

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी की एक अच्छी खासी Fan Following की सूची है। जब वे Lockup जीतने के बाद Big Boss के घर में गए थे, तो शुरुआत से ही उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा था। हालांकि, जब आयशा खान Big Boss 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं, तो उन्होंने मुनव्वर फारुकी को ‘वुमनाइजर’ का टैग देते हुए उन पर चीटिंग का आरोप लगाया।

Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी का है विवादो से पुराना रिश्ता

Munawar Faruqui: यह बात तो सत्य है कि मुनव्वर पहली बार विवादों में नही फंसे हैं, इससे पहले उन्होने अपने Stand Up Comedy शो में भगवान राम और माता सीता पर भी विवादित टिपण्णी की थी, जिसके बाद उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था।

ये भी पढ़े – Bigg Boss 17: इशा ने अभिषेक को कहा आई एम सॉरी,अब हमारा…रोने लगे अभिषेक

ये भी पढ़े – Fighter OTT Release: इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जाने कब और कहा देख सकेंगे आप?

ये भी पढ़े – Pushpa 2 OTT Release: थियेटर में आने से पहले ‘पुष्पा 2’ को OTT पर रिलीज करने का हुआ ऐलान, जानिए कहां देख सकेंगे ये फिल्म

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक