Lava Yuva 3 Pro: यह बजट Smart Phone इस सप्ताह India में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अपने Official सोशल मीडिया Handle से इस फोन के Teaser वीडियो को शेयर किया है। साथ ही, इस फोन की Design भी रिवील कि है।
Lava Yuva 3 Pro का कंपनी ने Teaser किया जारी
Lava Yuva 3 Pro: इस Smart Phone की लॉन्च डेट आ गई है। Indian ब्रांड का यह बजट फोन इस सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन का Teaser वीडियो जारी किया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट भी रिवील की है। इसके अलावा फोन के फुल Design का भी इस Teaser में खुलासा किया है।
Lava Yuva 3 Pro कब होगा India में लॉन्च
Lava Yuva 3 Pro: का यह फोन अगस्त में लॉन्च हुए Yuva 2 Pro का Upgrade मॉडल होगा। इससे पहले इस Series में कंपनी Yuva Pro भी लॉन्च कर चुकी है। इस Series के अब तक के फोन 8 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए हैं। ऐसे में Upcoming Lava Yuva 3 Pro की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है। फोन के लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने अभी कुछ और नहीं बताया है। Lava Mobiles ने अपने ट्विटर (X) हैंडल से Yuva 3 Pro का Teaser वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो के साथ कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट 14 दिसंबर बताई है। सामने आए Teaser वीडियो में फोन के बैक में Dual Camera सेटअप देखा जा सकता है। इस फोन के Back में दो बड़े Camera Sensor देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक LED फ्लैश लाइट दिया गया है। इस Smart Phone के साइड में Volume बटन दिया गया है। इसके अलावा फोन के निचले हिस्से में Speaker Grill के साथ USB Type C चार्जिंग जैक देखा जा सकता है। फोन के पावर बटन के साथ साइड माउंटेड Fingerprint Sensor इंबेड किया गया है।
Lava Yuva 2 Pro के फीचर्स
- Lava Yuva 2 Pro को कंपनी ने इस साल 7 हजार 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।
- इस Smart Phone में MediaTek Helio G37 SoC और 6.5 इंच का HD+Display मिलता है।
- वहीं, Lava Yuva 2 को कंपनी ने 6 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया था।
- यह फोन Unisoc T606 Processor के साथ आता है।
- फोन का Display 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इसके अलावा फोन में 5000mAh की Battery और फास्ट Charging फीचर मिलता है।
- इस फोन में 3GB RAM+64GB स्टोरेज मिलता है।
- Yuva 2 Series के बैक में 13MP का मेन Camera और एक AI सेंसर मिलेगा।
- Selfie और वीडियो Calling आदि के लिए इस बजट फोन में 5MP का Camera मिलता है।
- यह Smart Phone स्टॉक Android 12 ऑपरेटिंग System के साथ आता है।
Also Read ~ Jio AirFiber: ग्राहकों की बल्ले बल्ले, 401 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 1000GB डाटा
Also Read ~ Xiaomi Pad 7 Pro: स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च,जाने Best फीचर्स