Jio Postpaid: जिया के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की चिंता बढ़ा दी है। इस प्लान में आपको तीन अतिरिक्त परिवार सिम के साथ फ्री कॉलिंग और जियो सिनेमा भी मिलेगा।
Jio Postpaid: रिलायंस जियो के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की चिंता बढ़ा दी है। हम बात कर रहे हैं, जियो के 399 रुपये वाले प्लान की कंपनी का यह प्लान तीन ऐड-ऑन फैमिली सिम के साथ आता है। एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान कोई अतिरिक्त सिम नहीं ऑफ़र करता। वहीं, वोडाफोन-आइडिया भी अपने सबसे सस्ते प्लान में कोई ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं दे रहा। जियो का प्लान डेटा के मामले में भी इन कंपनियों से आगे है। चलिए विस्तार से जानते हैं तीनों कंपनियों के एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान के बारे में।
Jio Postpaid: 399 रूपये वाला प्लान
Jio Postpaid: जियो के इस पोस्टपेड प्लान में आपको 75 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में तीन ऐड-ऑन सिम के लिए कंपनी हर महीने अतिरिक्त 5 जीबी डेटा दे रही है। इस प्लान में योग्य उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए असीमित कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी प्रदान करता है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी उपयोग किया जा सकता है। ध्यान दें कि ऐड-ऑन सिम के लिए जियो हर महीने प्रति सिम 99 रुपये लेगा।
Jio Postpaid: 399 में पोस्टपेड प्लान
Jio Postpaid: एयरटेल का यह प्लान किसी ऐड-ऑन सिम ऑफर के साथ नहीं आता है। ऐड-ऑन सिम के लिए आपको इस प्लान के मासिक किराये के अलावा अलग से 299 रुपये देने होंगे, जो जियो से काफी अधिक है। इस प्लान में इंटरनेट के लिए 40 जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान 200 जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। एयरटेल का यह प्लान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 3 महीने के लिए Xstream Play का मुफ्त एक्सेस भी प्रदान करता है।
Jio Postpaid: अन्य कंपनी के सबसे सस्ते प्लान
Jio Postpaid: वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 401 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आता है। इसमें आपको 50जीबी डेटा उपयोग करने का मौका मिलेगा। यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में 200जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट भी है और आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 3 हजार फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान में आपको डिज्नी हॉटस्टार और सोनी लिव ओटीटी ऐप का ऑफर भी मिलेगा, आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़े – Unlimited 5G Data: Jio यूज़र्स के लिए नयी सौग़ात, मात्र 61 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा
ये भी पढ़े – Free Netflix: अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा के साथ 84 दिन के लिए हुआ Netflix फ्री