ICICI Bank Q3 Results: ICICI बैंक ने शनिवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए। इन नतीजों के अनुसार बैंक का टैक्स के बाद लाभ (PAT) सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर ₹10,272 करोड़ हो गया है, जो जानकारों की ओर से लगाए गए अनुमान 9,981 करोड़ रुपये से अधिक है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही के 16,465 करोड़ से सालाना आधार पर 13.4% बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 18,678 करोड़ हो गई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.43% रहा। इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 4.53% जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह 4.65% था।
ICICI Bank Q3 Results: जाने क्या रही ऐसेट क़्वालिटी
ICICI Bank Q3 Results: बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) की दर 2.30 फीसदी रही है, जो सितंबर तिमाही में 2.48 फीसदी थी और पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3.07 फीसदी थी। वहीं, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NNPA) की दर Q3 FY24 में 0.44 फीसदी हो गई है, जो सितंबर तिमाही में 0.43 फीसदी थी। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर शनिवार को एनएसई पर 2.55 फीसदी बढ़कर ₹1,011.50 पर बंद हुए। पिछले एक साल में स्टॉक में 16 फीसदी की तेजी आई है।
ICICI Bank Q3 Result: कितना रहा नेट इंटरेस्ट मार्जिन?
ICICI Bank Q3 Results: तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.43 फीसदी रहा है, जबकि पिछली सितंबर तिमाही में यह 4.53 फीसदी और पिछले साल की इसी तिमाही में 4.65 फीसदी था। पिछले साल के पहले नौ महीनों में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.57 फीसदी था। तिमाही में बैंक के प्रोविजंस (कर आपूर्ति के लिए प्रावधान छोड़कर) ₹1,050 करोड़ थे, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ₹2,257 करोड़ थे।
ICICI Bank Q3 Results: जानिए ICICI बैंक की शेयर हिस्ट्री
ICICI Bank Q3 Results: ICICI बैंक के शेयर की किमत तेजी के साथ 1011 रुपए पर बंद हो गई है। यह 1044 रुपए की 52 हफ्तों की उच्चतम कीमत और सबसे ऊची कीमत भी दर्ज की गयी है। बैंक की मार्केट कैप 7.07 लाख करोड़ रुपए है। एक महीने के रिटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस स्टॉक में तीन महीने में 8 फीसदी और एक साल में 16 फीसदी की उछाल देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े – Gold Silver Price Today: सोने,चांदी की कीमतें मचा रही बवाल,देखे ताजा कीमत
ये भी पढ़े – House Wife Business Ideas: अब हाऊस वाइफ भी कमाएगी महीने के हजारों रुपये, जाने पूरी डिटेल