Hyundai i20 Sportz O launched: हुंडई ने लॉन्च किया नया दमदार वेरिएंट i20 Sportz O, आइये देखते हैं क्या है इस वेरिएंट में खास

Shares

Hyundai i20 Sportz O launched: Hyundai Motors ने भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए लोकप्रिय हैचबैक आई20 स्पोर्ट्ज का नया वेरिएंट i20 स्पोर्ट्ज (O) को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट को कंपनी ने सिंगल कलर ऑप्शन के अलावा डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ भी मार्केट में पेश किया है। इस आर्टिकल में इस नए वेरिएंट की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी विवरण जानने का मौका मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai i20 Sportz O launched

Hyundai i20 Sportz O launched: क्या रहेगी क़ीमत

Hyundai i20 Sportz O launched: Hyundai i20 स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट को कंपनी ने अलग-अलग कीमतों के साथ कलर स्कीम के आधार पर पेश किया है। सिंगल पेंट स्कीम ट्रिम की शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये है और डुअल टोन पेंट स्कीम ट्रिम की शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं।

Hyundai i20 Sportz O launched

Hyundai i20 Sportz O launched: नये वैरिएंट के अपडेट में क्या मिलेगा अलग

Hyundai i20 Sportz O launched: स्पोर्टज़ (O) में कई नए अपडेट शामिल किए गए हैं जिनमें वायरलेस चार्जिंग सुविधा, दरवाजों पर लेदर फिनिश और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल है। हुंडई मानक स्पोर्टज़ वेरिएंट पर इन तीन फीचर्स को जोड़ने के लिए 35,000 रुपये का प्रीमियम कमा रही है।

Hyundai i20 Sportz O launched

Hyundai i20 Sportz O launched: कैसा मिलेगा पॉवरट्रेन

Hyundai i20 Sportz O launched: जब इंजन की बात करें, तो कंपनी ने मौजूदा मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया है। यहाँ पर नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 82bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल और एक आईवीटी शामिल है, हालांकि, स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही उपलब्ध है।

Hyundai i20 Sportz O launched

Hyundai i20 Sportz O launched: क्या है खास सेफ्टी फ़ीचर्स में

Hyundai i20 Sportz O launched: जब हम सेफ्टी फीचर्स की बात करते हैं, तो इस नए वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं,

AspectDetails
VariantHyundai i20 Sportz (O)
Pricing– Single Paint Scheme: ₹8,73,000 (Ex-showroom)
– Dual-Tone Paint Scheme: ₹8,88,000 (Ex-showroom)
New Features– Wireless charging
– Leather finish on doors
– Electric sunroof
Premium for Added Features₹35,000
Powertrain– Engine: Naturally Aspirated 1.2L Petrol
– Maximum Power: 82bhp
– Maximum Torque: 115Nm
Gearbox OptionsManual only
Safety Features– 6 Airbags
– ABS with EBD
– Tire Pressure Monitoring System (TPMS)
– Hill Start Assist
– Reverse Parking Sensors and Camera
– ISOFIX Child Seat Anchors

ये भी पढ़े – Maruti Fronx Turbo Velocity Edition Launched: मारुती सुजुकी ने लॉंच किया नया फाडू एडिशन, देखे क्या है बड़े अप्डेट्स और क़ीमत

ये भी पढ़े – Maruti Brezza Mild-Hybrid Launched: माइल्ड-हाइब्रिड धासू तकनीक के साथ लॉन्च हुई मारुति ब्रेज़ा,जबरदस्त माइलेज भी

ये भी पढ़े – Hyundai Creta 2024: दमदार फीचर के साथ लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा,देखे कीमत और फीचर

ये भी पढ़े – Suzuki V Strom 800DE 2024: फाडू लुक के साथ युवाओ के दिलों पर राज करने आ रही है, Suzuki की यह फाडू बाइक

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक