FASTag Update: आज ना किया ये काम तो कल से ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा आपका FASTag,अभी जाने ये जरुरी अपडेट

Shares

FASTag Update: यदि आपके पास खुद की कार है या फिर आप किराये पर लेकर गाड़ी चलाते हैं, तो आप फास्टैग (FASTag) का जरूर इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय में फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल पहले से काफी ज्यादा हो रहा है।सड़क पर गाड़ी चलाते समय सभी को टोल टैक्स देना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FASTag Update

पहले के समय में टोल टैक्स देने के लिए लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था, लेकिन अब FASTag की मदद से आप झटपट टोल टैक्स भरकर छुटकारा पा सकते हैं।NHAI ने निर्देश दिए हैं कि जिन भी FASTags की KYC 31 जनवरी से पहले पूरी नहीं की जाएगी ,उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी के बाद ब्लॉक कर दिया जाएगा।

FASTag Update

FASTag Update: क्या हो जाएगा बैन और ब्लैकलिस्ट FASTag?

FASTag Update: यदि आप अपने FASTag की KYC पूरी नहीं करते हैं, तो उसे बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन स्टॉक्स चेक कर सकते हैं।

FASTag Update

FASTag Update: कैसे करे चेक KYC स्टेटस?

  • वेब पोर्टल पर जाएं https://fastag.ihmcl.com
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें या ओटीपी-बेस्ड वेरिफिकेशन करें
  • डैशबोर्ड मेनू पर जाएं
  • डैशबोर्ड के राइट साइड में ‘My Profile’ ऑप्शन को चुनें
    अपनी KYC की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें
  • KYC पूरी करना सुनिश्चित करें

FASTag Update: कैसे करे ऑनलाइन KYC अपडेट?

  • आप अपने फास्टैग को ऑनलाइन तरीके से केवाईसी कैसे कर सकते हैं।
  • पहले आपको https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद ‘मेरी प्रोफ़ाइल’ सेक्शन में जाएं और ‘KYC’ सब-सेक्शन पर क्लिक करें।
  • वहां आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है, उसे भरें।
  • आपको इसमें एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद आपको डिक्लेरेशन को टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने फास्टैग के केवाईसी अपडेट का स्टेटस जरूर चेक करें।

FASTag Update: जाने लगेंगे कौन कौन से दस्तावेज?

FASTag Update: आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जिसमें आपके वाहन की महत्वपूर्ण जानकारी होती है, वह डॉक्युमेंट सही होना चाहिए। यह सर्टिफिकेट स्थानीय परिवारिक ऑटोरिटी या रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस से प्राप्त होता है।आपके वाहन की एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी, जिसमें आपके वाहन की सजीव दिखावट होनी चाहिए।

FASTag Update

FASTag Update: व्हीकल मालिक के कौन से लगेंगे दस्तावेज?

FASTag Update: आपके गाड़ी के मालिक के लिए केवाईसी दस्तावेज़, जैसे कि आईडी प्रूफ, पत्र, या कोई अन्य सरकारी प्रमाणपत्र, बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि वह व्यक्ति गाड़ी का सही मालिक है और उसकी KYC पूरी है।

ये भी पढ़े – Adhar Card Update: जान ले आधार कार्ड की यह महत्वपूर्ण अपडेट,कही फस ना जाए आप मुश्किल में?

ये भी पढ़े – Surge s32 Convertible Scooter: हीरो ने किया धमाका, सिर्फ 3 मिनट में बन जाएगा यह स्कूटर 2 व्हीलर से 3 व्हीलर

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक