Fake Loan Apps: गूगल ने हटाए 2200 Fake Loan Apps, जानिये कैसे करें Fake Loan Apps से सुरक्षा

Shares

Fake Loan Apps: इंटरनेट पर लोन ऐप्स का धोखाधड़ी का बड़ा चक्कर चल रहा है। कई ऐसे फर्जी लोन ऐप्स मौजूद हैं जो लोगों को धोखा देकर उनसे बड़ी रकम वसूल रहे हैं। कुछ मामलों में ये फर्जी लोन ऐप्स जानलेवा साबित हो चुके हैं। वास्तव में, कई उपभोक्ताओं ने कर्ज के जाल में फंसकर अपनी जान तक गंवा दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fake Loan Apps

गूगल इन ऐप्स को यूजर्स की सुरक्षा के लिए समय-समय पर प्ले स्टोर से हटाता रहता है।कंपनी ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच में Google Play Store से 2200 फर्जी लोक ऐप्लिकेशन को हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के फर्जी ऐप्स को रोकने के प्रयासों की दिशा में कंपनी ने यह कदम उठाया है।

Fake Loan Apps

Fake Loan Apps: सरकार ने दी ये अहम जानकारी

Fake Loan Apps: संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में, वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बताया कि सरकार RBI जैसी रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ मिलकर इन लोन ऐप्स के सामरिक मुकाबले के लिए काम कर रही है। IT मंत्रालय के अनुसार, गूगल ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच 3500 से 4000 ऐप्स की समीक्षा की थी।कंपनी ने इसके बाद प्ले स्टोर से 2500 ऐप्स को हटा दिया था। सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक, गूगल ने फर्जी लोन ऐप्स पर कार्रवाई की,

Fake Loan Apps

इस दौरान, गूगल ने Play Store से 2200 फर्जी लोन ऐप्स को हटा दिया है। इसके साथ ही, गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन ऐप्स के नियमों को भी अपडेट किया है।अब गूगल प्ले स्टोर पर केवल उन लोन ऐप्स को परमिशन मिलेगी, जो नियामित एंटिटी या उन एंटिटी के साथ सहयोग में प्रकाशित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रमुख टेक कंपनी ने अतिरिक्त नीति आवश्यकता और प्रवर्तन को लागू किया है।

Fake Loan Apps

Fake Loan Apps: कैसे बच सकतें है इन फेक एप्स से?

  • अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से अपडेट करें।
  • अगर कोई ऐप अन्य ऐप्स के साथ डाटा साझा करने की मांग कर रहा है, तो सतर्क रहें।
  • अगर कोई ऐप आपकी निजी जानकारी की मांग कर रहा है, तो उसे इंस्टॉल न करें।
  • अपने ऐप्स की रेटिंग और रिव्यूज़ को चेक करें, ताकि आप उनकी प्रतिष्ठा को जान सकें।
  • अगर कोई ऐप आपको अन्य ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए बाध्य कर रहा है, तो सतर्क रहें और उसे इंस्टॉल न करें।
  • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store या ऐपल App Store का ही इस्तेमाल करें, यह सुरक्षित और विश्वसनीय होता है।

ये भी पढ़े – WhatsApp New Update: WhatsApp ने दिया बड़ा झटका, यूज़र्स को अब देने होंगे पैसे

ये भी पढ़े – Lava Yuva 3 launched: लावा ने लॉन्च किया बजट किंग स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ तगड़ा कैमरा भी इसमें

ये भी पढ़े – Ask QX: भारत का हाइब्रिड Ai सिस्टम हुआ लॉन्च, अनेक भाषाओं में करेगा काम, कंपनी ने कहा ChatGpt से कहीं गुना है आगे

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक