CBSE Board Date Sheet 2024: CBSE बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन, 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी Official तौर पर एकेडेमिक Calendar के माध्यम से की गई थी। CBSE डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की Date से 60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में अब CBSE Board Date Sheet 2024 जारी कर दिया है, Students Official वेबसाइट से Download कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की Date Sheet
CBSE Board Date Sheet 2024: CBSE बोर्ड से Secondary और Senior Secondary के Students के लिए Big news, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में Registered regular और Private Students के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं का Program (CBSE Board Date Sheet 2024) जारी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार CBSE बोर्ड द्वारा Secondary और Senior Secondary की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा और परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।
CBSE Board Date Sheet 2024 जेईई मेन की Dates का रखा गया ध्यान
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की Dates के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की Dates का ध्यान रखा है। आपको बता दें कि NTA द्वारा Engineering प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे Session का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि पहले बोर्ड ने Data Sheet जारी किए जाने की Date का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पूर्व वर्षों के Pattern के आधार पर दावा किया जा रहा था कि CBSE 10वीं, 12वीं Time-Table 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि Time-Table जारी कर दिया गया है, Students Official वेबसाइट से Download कर सकते हैं।
दरअसल CBSE बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की जानकारी Official तौर पर एकेडेमिक Calendar के माध्यम से की गई थी। Usually CBSE Data Sheet को परीक्षा शुरू होने की Date से 50-60 दिन पहले जारी करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि CBSE बोर्ड Data Sheet 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है।
CBSE Board Date Sheet 2024 PDF कैसे करें Download
CBSE Board Date Sheet 2024: CBSE बोर्ड द्वारा Secondary और Senior Secondary Students के लिए बोर्ड Exam Data Sheet PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी, जिसे Download करने के लिए Link को Official वेबसाइट, cbse.gov.in पर Active किया जाएगा। CBSE Time-Table जारी होने के बाद Students को इस वेबसाइट पर Visit करना होगा और फिर Home Page पर दिए गए ‘लेटेस्ट@CBSE’ सेक्शन में Active किए जाने वाले Link पर Click करना होगा। इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की Data Sheet PDF फॉर्मेट में Open होगी, जिसका Print लेने के बाद Soft Copy भी Students को Save कर लेनी चाहिए।
Also Read ~ Lava Yuva 3 Pro: जल्द होने वाला है लॉन्च, Best बजट फोन के साथ में धासू फीचर भी
Also Read ~ PM KISAN MANDHAN YOJANA: इस योजना के तहत किसानों को मिलेगा सालाना 36 हजार, बस करना होगा यह काम