Bike Mileage Tips: बस रखे इन 5 बातों का ध्यान, चलेगी बाइक पेट्रोल सूंघ कर, जाने कैसे

Shares

Bike Mileage Tips: आज कल पेट्रोल के दामों के बढ़ने से हर कोई परेशान है। इसलिए बाइक चलाने वाले लोग अपनी बाइक के माइलेज के बारे में चिंतित रहते हैं। लोगों की शिकायत होती है कि कंपनी जो माइलेज का दावा करती है, उनकी बाइक उससे कहीं ज्यादा कम माइलेज दे रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bike Mileage Tips

यह बताना चाहेंगे कि बाइक का माइलेज आपके रख-रखाव और बाइक चलाने के तरीके पर निर्भर करता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी बाइक थोड़े से तेल में आपको लंबे समय तक चला सकती है। आज हम आपको बाइक के माइलेज बढ़ाने के लिए 5 ऐसे टिप्स बताएंगे जिनके बाद आपकी बाइक पेट्रोल से बचत करके चलेगी।

Bike Mileage Tips: रखे किल्च और ब्रेक का ख्याल

Bike Mileage Tips: बाइक का माइलेज उस पर निर्भर करता है कि आप किल्च का कैसे इस्तेमाल करते हैं।कुछ लोग आधा किल्च दबा कर बाइक चलाते हैं, जो कि बाइक के माइलेज को काफी कम कर सकता है।बाइक चलाते समय हमेशा ध्यान रखें कि किल्च आपके हाथ से दबा न रहे।

Bike Mileage Tips

अगर ब्रेक के इस्तेमाल की बात करें तो अच्छे माइलेज के लिए हमें बार-बार ब्रेक लगाने से बचना चाहिए, बाइक को एक सुरक्षित स्पीड में चलाएं और अचानक ब्रेकिंग न करें। इसके अलावा कुछ लोग बिना महसूस किए अपने पैर से आधा या थोड़ा ब्रेक दबा कर बाइक चलाते हैं, जो इंजन पर ज़ोरदार असर डालता है।

Bike Mileage Tips: गियर शिफ्टिंग और एक्सेलेटिंग पर रखे अपनी खास नज़र

Bike Mileage Tips: बाइक के गियर बदलने की सही स्पीड और RPM को न जानने के कारण, लोग अक्सर गलत RPM और स्पीड पर गियर बदलते हैं। इसके कारण माइलेज भी प्रभावित होती है। आपको गियर को सही स्पीड और RPM पर ही बदलना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, पहले से दूसरे गियर में आपको 15-20 की स्पीड पर शिफ्ट करना चाहिए।

Bike Mileage Tips

जब आप गियर बदलते हैं, तो यदि आपकी बाइक में RPM मीटर है, तो आपको गियर को 4 हज़ार से 5 हज़ार RPM पर बदलना चाहिए। इसके साथ-साथ, एक्सीलेटर भी बाइक के माइलेज पर प्रभाव डालता है। आपको कभी भी बाइक को जल्दबाज़ी से एक्सीलेट नहीं करना चाहिए। बाइक को हमेशा धीरे-धीरे एक्सीलेट करें।

Bike Mileage Tips: ओवर लोडिंग से बचें

Bike Mileage Tips: बाइक पर तीन सवारी लेने से बचें, क्योंकि यह ओवरलोडिंग की समस्या को बढ़ाता है। ओवरलोडिंग से बाइक का माइलेज कम होता है और इंजन पर ज़ोर पड़ता है। अपनी सुरक्षा के लिए ओवरलोडिंग से बचें और सिर्फ बाइक की क्षमता के अनुसार सवारी करें।

Bike Mileage Tips

Bike Mileage Tips: नियमित समय पर बदले एयर फ़िल्टर

Bike Mileage Tips: बाइक के एयर फिल्टर को हर 12 हज़ार पर बदलना चाहिए, हर 2 से 3 हज़ार किमी के बाद इसकी सफ़ाई करानी चाहिए, एयर फिल्टर इंजन में छोटे कणों को रोकता है और इंजन को सुरक्षित रखता है।

Bike Mileage Tips: समय समय पर चेक करें एयर प्रेशर

Bike Mileage Tips: बाइक के टायर में सही मात्रा में हवा भरने से आपकी राइड क्वालिटी बेहतर होती है। सही एयर प्रेशर से इंजन को कम प्रेशर लगानी पड़ती है और बाइक को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़े – Revolt RV400 BRZ Launched: लॉन्च हुई Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक,देखे इस धासू बाइक की रेंज और कीमत

ये भी पढ़े – Hero Xtreme 125R Launched: हीरो ने लॉन्च की स्पोर्टी लुक के साथ दमदार माइलेज वाली बाइक,देखे कितनी है कीमत

ये भी पढ़े – Honda NX500: तहलका मचाने के लिए लॉन्च हुई होन्डा कि ये ज़बरदस्त बाइक, कीमत जानकर आप हो जाएंगे खुश

Shares
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मार्केट में तहलका मचाने को लॉन्च हुई कावासाकी MXmoto M16 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च, 8 साल या 80,000 किलोमीटर वारंटी के साथ। अब हर गरीब खरीद पाएगा फोन, वो भी दमदार फीचर वाला इस OTT प्लेटफार्म ने जमाया Fighter पर अपना हक़, जल्द OTT पर Fighter स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440 धासू बाइक