Aquaman 2: जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म ‘Aquaman And The Last Kingdom’ की रिलीज को India में रोक लगा दि है। अब यह फिल्म अपने English वर्जन के साथ India में रिलीज नहीं होगी। आपको बता दें कि India में यह फिल्म अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा Hindi, Tamil और Telugu में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज नहीं होकर शुक्रवार 22 दिसंबर को थिएटर में होगी रिलीज।
Aquaman 2 फिल्म 3D और Imax 3D में होगी रिलीज
Aquaman 2: मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के डब वर्जन को Censor Board ने अभी तक नहीं देखा है, जिसके चलते इसकी रिलीज Date को एक दिन आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि ‘Aquaman And The Last Kingdom’ साल 2018 में आई ‘Aquaman’ का अगला Part है, जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। India में यह फिल्म 3D और Imax 3D में रिलीज होगी।
DC कॉमिक्स की पहली फिल्म थी Aquaman
Aquaman 2: आपको हम बता दें कि ‘Aquaman And The Last Kingdom’ DC कॉमिक्स की पहली फिल्म Aquaman का दूसरा Part है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘Aquaman’ को दर्शकों ने काफी पंसद किया था। फिल्म के सभी किरदार के Fans दीवाने हो गए थे उस समय। Box Office पर भी फिल्म ने बहुत शानदार कामयाबी हासिल की थी और DC कॉमिक्स के Fan तभी से इसके सीक्वल के इंतजार में थे, जो की अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
Aquaman 2 फिल्म कितनी भाषा में होगी रिलीज
Aquaman 2: जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म ‘Aquaman And The Last Kingdom’ India में अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा Hindi, Tamil और Telugu में जल्द होगी रिलीज।
Aquaman And The Last Kingdom का दर्शकों को बेसब्री से है इंतजार
Aquaman 2: आपको हम बता दे कि ‘Aquaman And The Last Kingdom’ के एलान के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स दुनियाभर के अपने Fans को खुश करने के लिए तैयार हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त VFX का इस्तेमाल किया गया है। तो अब देखते हैं की दर्शक कितनी पसंद करते है इस फिल्म को।
Aquaman 2 फिल्म का Trailer हिन्दी में
ये भी पढ़े – Kung Fu Panda 4 Trailer: कुंग फू पांडा 4 के Trailer के साथ रिलीज डेट आई सामने
ये भी पढ़े – Realme C53: आईफोन जैसा फोन मात्र 10 हजार में, आईफोन से भी तगड़ा कैमरा इसमें